Rajasthan By-Elections : Dausa उपचुनाव से पहले Jagmohan Meena ने कर दिया ये बड़ा वादा

  • 5:15
  • प्रकाशित: नवम्बर 08, 2024

Dausa By-election: राजस्थान उपचुनाव में दौसा हॉट सीट बनी हुई है. बीजेपी उम्मीदवार जगमोहन मीणा के चुनाव की प्रचार उनके भाई किरोड़ी लाल मीणा (Kirorilal Meena) आक्रामक तौर पर संभाल रहे हैं. किरोड़ी लाल मीना (Kirori Lal Meena) के भाई जगमोहन मानते है की भले ही उनके लिए पहला चुनाव हो ये लेकिन क्षेत्र उनके लिए अनजान नहीं है.क्षेत्र की जनता के बीच लंबे समय तक काम किया है उन्होंने लोगों के बीच ब्यूरोक्रेट (Bureaucrat) के तौर पर रहने का उनका अनुभव भी कम आ रहा है. दौसा (Dausa) के ग्रामीण इलाकों में जनसंपर्क मैच के दौरान NDTV से बातचीत में जगमोहन मीणा ने कहा है कि उनकी पहली प्राथमिकता है की क्षेत्र को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बनाया जाए. कांग्रेस (Congress) के गुंडा राज के आरोपों पर जगमोहन मीणा का कहना है की केडोरी लाल मीना या भाजपा के नेताओं ने कभी भी किसी जाति और वर्ग विशेष को कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की अनुमति नहीं दी है.

संबंधित वीडियो