कोटा से शुरु हुई कांग्रेस की 7 गांरटी यात्रा फेज-2, सीएम गहलोत ने दिखाई हरी झंडी

  • 4:43
  • प्रकाशित: नवम्बर 14, 2023
आज कोटा (Kota) से कांग्रेस (Congress) की 7 गारंटी यात्रा फेज 2 (7 Guarantee Yatra-2) की शुरुआत हो गई है. सीएम गहलोत (CM Gehlot) ने हरी झंडी दिखाकर इस यात्रा की शुरुआत की. कांग्रेस (Congress) की सात गारंटीयों को लेकर जयपुर (Jaipur), जोधपुर (Jodhpur), उदयपुर (Udaipur), बीकानेर (Bikaner), भरतपुर (Bharatpur), कोटा (Kota)और अजमेर (Ajmer) संभाग में यात्रा का दूसरा चरण होगा.

संबंधित वीडियो