Rajasthan Coal Scam: राजस्थान में अमेरिका से आने वाले कोयले को लेकर करोड़ों रुपये का घोटाला उजागर हुआ है. पुलिस ने कोयले में मिलावट कर धोखाधड़ी करने वाले एक शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया है. साथ ही एक व्यक्ति की गिरफ्तारी भी हुई है और करोड़ों रुपये का माल भी जब्त किया गया है. जानकारी के अनुसार, मिलावट करके सीमेंट और स्टील फैक्ट्रियों को करोड़ों रुपये का चूना लगाया जा रहा था.