Rajasthan: भजनलाल (Bhajan Lal) सरकार ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को अस्पतालों का दौरा करने के साथ ही जरूरी सेवाओं में सुधार करवाने के निर्देश दिए थे. इसी कड़ी में बाड़मेर जिले के सबसे बड़े अस्पताल राजकीय मेडिकल कॉलेज (Government Medical College) में जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित (Arun Kumar Purohit) ने ओपीडी (OPD) पर पूछताछ काउंटर बनाने के निर्देश दिए थे लेकिन अभी तक इसे लेकर कोई काम नहीं किया गया है. हालात ये हैं कि मरीजों के पर्ची के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है और पर्ची मिल गई तो डॉक्टर को दिखाने के लिए भी घंटों लाइन में खड़े रहना पड़ता है. देखिए NDTV की ग्राउंड रिपोर्ट.