Rajasthan Drone Rain: राजस्थान में देश का पहला ड्रोन बारिश कराने की टेस्टिंग मंगलवार (12 अगस्त) को किया गया. हालांकि यह टेस्टिंग एक बार फिर टाला गया है. ड्रोन के जरिए कृत्रिम बारिश (क्लाउड सीडिंग) करायी जा रही थी, जिसे देखने के लिए यहां जनसैलाब उमड़ पड़ा. साथ ही यहां कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा भी पहुंचे थे. इस वजह से भीड़ और बेकाबू हो गई. वहीं भीड़ की वजह से क्लाउड सीडिंग का टेस्ट पूरा नहीं हो सका है. बारिश करवाने वाली कंपनी जेन एक्स एआई ने बताया कि अब हमें फिर से एक हफ्ते के अंदर परमिशन लेनी पड़ेगी. इसके बाद फिर से टेस्ट करेंगे. #rajasthandronerain #rajasthan #latestnews #viralvideo #kirorilalmeena #cloudseeding