शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कांग्रेस के उन आरोपों को सिरे से खारिज किया है, जिनमें कहा जा रहा था कि आदिवासी महापुरुषों जैसे कालीबाई और गोविंद गुरु मानगढ़ धाम से जुड़ी विस्तृत जानकारी पाठ्यक्रम से हटाई जा रही है। दिलावर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि कांग्रेस झूठ फैलाकर गुमराह कर रही है और पाठ्यक्रमों में इन महापुरुषों के बारे में पूरी जानकारी मौजूद है, बल्कि कुछ मामलों में इजाफा भी किया गया है। #RajasthanEducation #MadanDilawar #CongressVsBJP #CurriculumControversy #PoliticalDebate #GovindDotasra #EducationPolitics #rajasthannews