Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर (Jaipur) के एक स्कूल में बच्चों के होली (Holi) खेलने पर रोक लगा दी गई है, जिसके बाद विवाद बढ़ गया है. राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर (Madan Dilawar) ने इसे गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करने की बात कही है. मंगलवार सुबह उन्होंने कहा, 'होली रंगों और श्रद्धा का त्योहार है, जिसे भारत में हर कोई धूमधाम से मनाता है. #MadanDilawar #CBSE #JaipurSophiaSchool #Holi2025 #RajasthanNews #Rajasthan #JaipurSchoolHoliBan