राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election) से पहले अजमेर (Ajmer) की साध्वी अनादि सरस्वती (Sadhvi Anadi Saraswati) ने भाजपा (BJP) को छोड़ कांग्रेस (Congress) पार्टी ज्वाइन कर लिया है. साध्वी अनादि सरस्वती (Sadhvi Anadi Saraswati) को बीजेपी (BJP) ने अजमेर उत्तर (Ajmer North) से टिकट नहीं दिया तो उन्होंने बीजेपी छोड़ने का निर्णय लिया. सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने साध्वी अनादि सरस्वती को कांग्रेस (Congress) पार्टी ज्वॉइन कराई. साध्वी अनादि सरस्वती (Sadhvi Anadi Saraswati) ने गौ, गंगा और गीता का नाम लेकर बीजेपी (BJP) पर हमला बोला.