राजस्थान (Rajasthan) में 25 नवंबर को विधानसभा का चुनाव (Assembly Election) होने वाला है. राजस्थान चुनाव के लिए आज जयपुर (Jaipur) में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (J.P. Nadda) ने 'संकल्प पत्र' जारी किया. संकल्प पत्र में एंटी रोमियो स्क्वाड (Anti Romeo Squad) और हर जिले में महिला पुलिस थाना खोलने का वादा किया है. वहीं कांग्रेस (Congress) अपनी '7 गांरटी योजना' को लेकर लोगों के बीच जा रही है. राजस्थान में वादों की हुई बौछार के बीच जनता किसे करेगी स्वीकार ? देखिए आज का चुनावी चर्चा.