Rajasthan Flood: 35 गांव में मच सकती है तबाही | Viral Video | Latest News | Chambal River

  • 7:26
  • प्रकाशित: जुलाई 31, 2025

Rajasthan Flood: राजस्थान में मानसून की मेहरबानी अब मुसीबत बनती जा रही है. भारी बारिश के बाद धौलपुर और करौली जिले में चंबल नदी रौद्र रूप में आ चुकी है. नवनेरा और कोटा बैराज से लाखों क्यूसेक पानी छोड़े जाने से चंबल का जलस्तर लगातार खतरे के निशान से ऊपर जा रहा है. स्थिति गंभीर है. कई गांवों में बाढ़ का खतरा गहराने लगा है और कई इलाकों में तो बाढ़ जैसी स्थिति बन चुकी है. परिवारों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है. स्थानीय प्रशासन 24 घंटे अलर्ट मोड पर है..करौली जिले में कसेड़, मल्हापुरा, बंधबारा, झूकरी जैसे गांव पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं. कसेड़ पुलिया पर 15 फीट पानी बह रहा है, जिससे आवागमन ठप हो गया है.  

संबंधित वीडियो