Rajasthan Heatwave: जिले में बीते दो तीन दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की वजह से मौसम ने करवट ली थी.लेकिन अब फिर से गर्मी ने अपने तीखे तेवर दिखाना शुरू कर दिया है. 10 बजते ही सड़के वीरान और सुनसान सी नजर आने लगी है. यही हाल जयपुर सीकर हाईवे का है जहां बहुत कम लोग दिखाई दे रहे हैं. लेकिन प्रसिद्ध धार्मिक नगरी खाटू धाम के बाबा श्याम के भक्तों के आगे गर्मी भी नत मस्तक ही नजर आ रही है. 40 से 42 डिग्री तापमान में भी श्याम भक्त लगातार खाटू धाम पहुंच रहे हैं. बाबा श्याम के भक्तों से बात की हमारे संवाददाता ने.