राजस्थान (Rajasthan) के चर्चित एकल पट्टा मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के निर्देश के बाद दोबारा हाईकोर्ट (HighCourt) में आज सुनवाई शुरू हुई है. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एम एम श्रीवास्तव (Chief Justice M M Shrivastava) की एकलपीठ में सुनवाई हुई है. कोर्ट ने अशोक पाठक को इंटरविनर बनने के एप्लिकेशन के लिए 3 सप्ताह का समय दिया है. साथ ही राज्य सरकार एवं 3 अधिकारियों को भी 3 सप्ताह के अंदर जवाब पेश करने को कहा है. मामले की अगली सुनवाई जनवरी के आखिरी सप्ताह में होगी, जिसके बाद से नियमित सुनवाई होगी. अब इस मामले में पूर्व मंत्री, कांग्रेस नेता शांति धारीवाल (Former minister, Congress leader Shanti Dhariwal) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.