राजस्थान (Rajasthan) में पूर्वी राजस्थान कैनल प्रोजेक्ट (ERCP) को लेकर MOU साइन हो चुका है. जिससे माना जा रहा है 13 जिलों की पानी समस्या दूर हो जाएगी. वहीं, पश्चिमी राजस्थान (Rajasthan) में भी पानी गहरी समस्या है. ऐसे पश्चिमी राजस्थान की जब बात आती है तो निश्चित रूप से जलापूर्ति की समस्या का समस्याओं से जुड़े मुद्दों का आना भी स्वाभाविक है. जहां बात करें जोधपुर (Jodhpur) के लूणी विधानसभा (Luni Assembly) क्षेत्र की तो यहां जल समस्या का मुद्दा पिछले कई वर्षों से बना है. जबकि यह राजनीतिक मुद्दा भी बना हुआ. लेकिन अब लूणी के स्थानीय विधायक और राजस्थान सरकार की कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल (Cabinet Minister Jogaram Patel) ने रविवार (28 जनवरी) को जोधपुर (Jodhpur) के सर्किट हाउस में जनसुनवाई करने के बाद जलदाय विभाग के अधिकारियों की क्लास लगाई है.