Rajasthan News : पिछले सात दिनों से राजस्थान के डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा(Deputy CM Dr. Premchand Bairwa) के बेटे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद राजनीति में काफी हलचल मची हुई थी. इस रील के वायरल होने के बाद से ही डिप्टी सीएम बैरवा की मुश्किलें कम नहीं हो रही थीं. 27 सितंबर को रील वायरल होने के बाद उन्होंने अपने पक्ष में सफाई देते हुए अपने बेटे का बचाव किया था. जिसके बाद इस मामले के आठ दिन बाद कार्रवाई की गई है. जिसमें डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा के बेटे के खिलाफ 7000 रुपये का चालान जारी किया गया है. यह चालान राजस्थान परिवहन विभाग की ओर से जारी किया गया है.