Rajasthan News: उदयपुर के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय की कुलगुरु प्रो. सुनीता मिश्रा के औरंगजेब को कुशल प्रशासक बताने वाले बयान पर विवाद हो गया है। एबीवीपी ने इस टिप्पणी का विरोध किया और कहा कि विश्वविद्यालय के उच्च पद पर बैठे व्यक्ति को ऐतिहासिक तथ्यों पर टिप्पणी करते समय सावधानी बरतनी चाहिए। प्रो. मिश्रा ने यह बयान विकसित भारत 2047 विषय पर आयोजित सेमिनार में दिया था। #RajasthanNews #Udaipur #MohanlalSukhadiaUniversity #VC #SunitaMishra #Aurangzeb #Controversy #ABVP #HistoryDebate #ViksitBharat2047 #EducationNews #PoliticalControversy