Rajasthan News: भारतीय सीमा पर BSF ने जब्त की 8 करोड़ की हेरोइन, कब सुधरेगा पाकिस्तान?। Breaking

  • 5:33
  • प्रकाशित: मार्च 15, 2025

Rajasthan News: पाक की नापाक हरकत भारतीय सीमा में आए दिन देखने को मिलते हैं. पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा में राजस्थान के क्षेत्र में कभी ड्रोन भेजता है तो कभी गुब्बारा भेजता है. गुरुवार (13 मार्च) को एक बार फिर पाकिस्तान ने अपनी नापाक हरकत से भारतीय सीमा में हेरोइन के पैकेट गिराए हैं. जिसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 8 करोड़ से भी ज्यादा है. बताया जा रहा है कि यह पैकेट ड्रोन के जरिए भारतीय सीमा में खेतों में गिराया गया है. #PakistanBorderTension #RajasthanNews #DroneIntrusion #HeroinSeizure #IndiaPakistanBorder #BorderSecurity #NarcoticsSmuggling #RajasthanPolice

संबंधित वीडियो