Churu News: चूरू के सरदारशहर के वार्ड नंबर-42 में रात को अचानक तेज धमाका हो गया...जिससे आसपास के लोगों में दहशत देखी गई। लोगों ने घरों से बाहर निकाल कर देखा तो नेता रोड की पुरानी जर्जर हवेली का एक हिस्सा अचानक भरभराकर गिर गया। पडो़सी ने बताया कि यह शहर का मुख्य रास्ता है. यहां पर दिन-रात आवाजाही रहती है. मलबे में कोई शख्स दबा हो सकता है. प्रशासन को तुरंत प्रभाव से मलबा हटना चाहिए.