Rajasthan News: राजस्थान में सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 (ASI Bharti) पर सियासी घमासान तेज हो गया है. हनुमान बेनीवाल के बयान पर गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने पलटवार किया है. मंत्री बेढ़म ने कहा कि जिस तरह की भाषा का प्रयोग हनुमान बेनीवाल कर रहे हैं, उससे लगता है कि उनका मानसिक संतुलन गड़बड़ा गया है. खींवसर उपचुनाव में अपनी पत्नी की हार के बाद से वे बौखलाहट में लगातार घटिया और निचले स्तर की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. यह न सिर्फ राजनीतिक मर्यादा के खिलाफ है, बल्कि युवाओं को भ्रमित करने की कोशिश भी है.