ये रिपोर्ट लहसुन (Garlic) के बढ़ते दामों और किसानों के उत्साह पर प्रकाश डाला गया है. लहसुन की कमी और आयात पर रोक की वजह से इसकी कीमतों में तेजी आई है, जिससे किसानों को अच्छा मुनाफा मिल रहा है. लहसुन के दाम 400 से 500 रुपये प्रति किलो तक पहुँच गए हैं, और किसान इस मुनाफे को देखते हुए बड़े पैमाने पर लहसुन की खेती करने के लिए प्रेरित हो रहे हैं. बेहतर गुणवत्ता और अधिक पैदावार के लिए उन्होंने महंगे बीज भी खरीदे हैं. पिछले कुछ वर्षों में लहसुन के दामों में गिरावट थी, लेकिन अब दो साल से दाम लगातार ऊँचाई पर हैं. इसकी वजह कम आवक और इंपोर्ट का बंद होना है. इस साल किसानों को अच्छे दाम मिल रहे हैं, और एक बीघे में एक से दो लाख रुपये तक का मुनाफा हो रहा है.