Rajasthan News: राजस्थान के स्कूली शिक्षा मंत्री मदन दिलावर (Madan Dilawar) का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वे उन नवाचार के बारे में मीडिया को बता रहे हैं जो हाल ही में प्रदेश के सरकारी स्कूलों में किए गए हैं. बीजेपी मंत्री का कहना है कि इन फैसलों से बच्चों की पढ़ाई अच्छी हुई है. बच्चों के एग्जाम रिजल्ट में भी इसका असर देखने को मिलेगा. अगर ऐसा नहीं हुआ तो मास्टरसाहब को फेल कर दिया जाएगा. #RajasthanEducation #MadanDilawar #InnovationsInEducation #GovernmentSchools #RajasthanNews #EducationMinister #SchoolReforms