Rajasthan News: श्रीगंगानगर की अनाज मंडियों में जिले भर की जिंसों की भारी आवक से किसानों का खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल जिंसों की ढेरियों और बैगों की अधिकता से मंडी में बदइंतजामी देखी गई. मंडियों में में सरकारी खरीद और बाजार भाव पर बिके अनाज के बैगों का उठाव धीमा नहीं होने से जिले की कई मंडियों में आज बोली बंद रहेगी। लेकिन जिंसों का उठाव जारी रहेगा।