RPSC RAS Rank Decrease: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने एक RAS अधिकारी की रैकिंग को कम कर दिया है, वह भी तब जब उसने चार साल नौकरी कर ली. पहले महिला RAS अधिकारी की रैक 24 थी, लेकिन अब उसकी रैंक 39 कर दी गई है. वहीं अब इस मामले में राजस्थान हाई कोर्ट ने याचिका पर संज्ञान लिया है. राजस्थान हाइकोर्ट ने आरएएस भर्ती परीक्षा 2018 का रिजल्ट जारी होने के चार साल बाद एक अभ्यर्थी की मेरिट कम करने पर RPSC से जवाब मांगा है. आरएएस पद्मा देवी की याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस मनीष शर्मा की बेंच ने जवाब मांगा है.