Rajasthan News : Jaisalmer में सैलानियों ने बढ़ाई रौनक गड़ीसर सरोवर बना आकर्षण का केंद्र

  • 15:27
  • प्रकाशित: नवम्बर 05, 2024

रेत के समुद्र के बीच बसी सुनहरी नगरी का दीदार करने इन दिनों सैलानियों का हुजूम उमड़ पड़ा है. स्वर्ण नगरी के तमाम धरोहरों से लेकर शहर की गलियों तक गरीसर लेक से सम के मखमली धोरों तक पर्यटक ही पर्यटक नज़र आ रहे हैं. जैसलमेर (Jaisalmer) की सुंदर आभा को देखकर सैलानी मंत्रमुग्ध हो रहे हैं. जाने पूरा मामला

संबंधित वीडियो