Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर में मतदाता सूची के SIR प्रक्रिया के काम से परेशान होकर एक शिक्षक ने आत्महत्या कर ली. वह सरकारी स्कूल में शिक्षक था और बीएलओ का काम देख रहा था. ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या करने वाले शिक्षक के जेब से सुसाइड नोट भी मिला है. जानकारी के अनुसार, मृतक शिक्षक का सुपरवाइजर उस पर लगातार SIR प्रक्रिया में BLO का काम करने का दबाव बना रहा था और सस्पेंड करने की धमकी दे रहा था. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. #RajasthanNews #JaipurNews #TeacherSuicide #BLO #ElectionDuty #RajasthanTeacher #SuicideNote #PoliceInvestigation #TeacherPressure #GovernmentSchool