Rajasthan News : Ranthambore Tiger Reserve से एक साल में कहां गायब हुए 25 बाघ

  • 26:48
  • प्रकाशित: नवम्बर 05, 2024

Sawai Madhopur News: सवाई माधोपुर स्थित रणथम्भौर राष्ट्रीय अभ्यारण (Ranthambore National Sanctuary) से विगत कुछ सालों से लगातार गायब होते बाघ-बाघिन ने चिंता बढ़ा दी है. बीते एक साल में 75 में से 25 टाइगर (Tiger) के लापता होने की खबर है. विभागीय मॉनिटरिंग में यह जानकारी सामने आई है. जानकारी के मुताबिक एक साल में 11 बाघ को ट्रैक (Truck) नहीं किया जा सका है, जबकि 14 बाघों के बारे में विभाग को कोई जानकारी नहीं मिली है. अब इस मामले में विभाग ने बड़ा एक्शन लिया है.

संबंधित वीडियो