India Pakistan Attack: भारत-पाकिस्तान के बीच गुरुवार की रात उस समय तनाव और अधिक बढ़ गया है, जब पाकिस्तानी सेना की ओर से जम्मू-कश्मीर, राजस्थान समेत अलग-अलग हिस्सों में ड्रोन से हमला किया गया. हालांकि, भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के हमले की कोशिश नाकाम करते हुए ड्रोन को ढेर कर दिए. पाकिस्तान के हवाई हमले को देखते हुए राजस्थान में भी अलर्ट जारी किया गया है. सीएम भजनलाल शर्मा की हाईलेवल मीटिंग के बाद राजस्थान के जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर और किशनगढ़ एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है.