जयपुर (Jaipur) में राजस्थान पैरामेडिकल टेक्निकल एसोसिएशन (Rajasthan Paramedical Technical Association) ने आठ कोर्स की वैकेंसी निकालने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह (President Devendra Singh) ने बताया कि RPMC में 12 कोर्स संचालित हो रहे हैं, लेकिन केवल 4 कोर्स में ही वैकेंसी निकाली जाती है. ऑपरेशन थिएटर (Operation Theater) , ब्लड बैंक (Blood Bank) , डायलिसिस (Dialysis) , एंडोस्कोपी (Endoscopy) , ईसीजी और ऑर्थोपेडिक (ECG and Orthopedic) सहित अन्य 8 कोर्स में भर्तियां नहीं की जा रही हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि 2015 से इन कोर्स को मान्यता मिली है, लेकिन अब तक कोई वैकेंसी जारी नहीं हुई है, जिससे छात्रों का भविष्य अंधकार में है. एसोसिएशन ने सेवा नियम बनाने और सभी कोर्स में वैकेंसी जारी करने की मांग की है.