Rajasthan Patwari Exam 2025: राजस्थान में आज दो पारियों में पटवारी की परीक्षा होगी. 1030 केंद्रों परीक्षा होगी. पहली पारी प्रथम पारी सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पारी 3 बजे से सायं 6 बजे तक परीक्ष होगी. बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले प्रवेश बंद कर दिया जाएगा. इसलिए अभ्यर्थियों को समय से पहले केंद्र पर पहुंचने की सलाह दी गई है. बारिश के मौसम को देखते हुए उम्मीदवारों को अतिरिक्त समय का मार्जिन रखना होगा. प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर बायोमेट्रिक और फेस-स्कैनिंग की जाएगी, जिससे प्रवेश प्रक्रिया में अधिक समय लग सकता है.