Rajasthan Politics : कटारा(Anil Katara) ने कहा कि चार राज्यों के आदिवासी क्षेत्रों को मिलकर भील प्रदेश बनाएंगे. हमारा लक्ष्य होगा दक्षिण राजस्थान(Rajasthan) से पलायन रोकना है. सलूम्बर(Salumber) में हार पर उन्होंने कहा कि सलूम्बर(Salumbar) चुनाव में थोड़ी कसर रह गयी है.