राजस्थान के यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा का विरोध उनके ही पाटी के बीजेपी नेता और कार्यकर्ता कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि राजस्थान झुंझुनूं के चिड़ावा में नगरपालिका ईओ को लेकर बीजेपी के बड़े नेता और कार्यकर्ताओं ने झाबर सिंह खर्रा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. नेता और कार्यकर्ता शनिवार को सड़कों पर उतर गए. वहीं नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सीएम भजनलाल शर्मा से मिलकर शिकायत करने की बात कही है.