Rajasthan Politics: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा विशेष विमान से जोधपुर पहुंच गए हैं, जहां वे आदर्श विद्या मंदिर डिफेंस एकेडमी में चल रही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की अखिल भारतीय समन्वयक बैठक में शामिल होंगे। यह बैठक अगले तीन दिनों तक चलेगी, जिसमें संघ प्रेरित करीब 32 संगठनों के 320 से अधिक वरिष्ठ पदाधिकारी हिस्सा ले रहे हैं। मुख्यमंत्री के दौरे से पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी जोधपुर पहुंचे थे।