राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल ने बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव पेश किया है। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने गोपाल शर्मा की "अमर्यादित भाषा" पर कड़ी आपत्ति जताई। मंगलवार को जबरन धर्मांतरण रोधी विधेयक पर चर्चा के दौरान गोपाल शर्मा की टिप्पणियों को लेकर यह विवाद खड़ा हुआ है। अब स्पीकर को इस पर फैसला लेना है।