जयपुर में हवामहल विधायक बालमुकुंदाचार्य की गाड़ी पर लगी 'ब्लैक फिल्म' (काले शीशे) को लेकर राजस्थान की सियासत में उबाल आ गया है। पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने विधायक को आड़े हाथों लेते हुए उन्हें 'झूठा' कहा और सवाल उठाया कि जो दूसरों के ठेलों की जांच करते हैं, वो खुद नियम क्यों तोड़ रहे हैं?