Rajasthan Politics: जयपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने राजस्थान विधानसभा के सीसीटीवी कैमरों को लेकर स्पीकर देवनानी पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। डोटासरा का कहना है कि विधानसभा में कैमरों को स्पीकर द्वारा नियंत्रित किया जा रहा है और उनका मुख्य फोकस महिला विधायकों पर है, जिससे उनकी निजता का उल्लंघन हो रहा है। उन्होंने यहां तक आरोप लगाया कि इन कैमरों का एक्सेस देवनानी के रेस्ट रूम में है। इस मुद्दे को लेकर विधानसभा सत्र के दौरान भी हंगामा हुआ था। बीजेपी ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि कैमरे 360 डिग्री पर रिकॉर्डिंग करते हैं और पूरी सदन की कार्यवाही पर नजर रखते हैं।