गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रदेश की भजनलाल सरकार और यूडीएच मंत्री पर जमकर निशाना साधा है। डोटासरा ने यूडीएच मंत्री के मास्टर प्लान को लेकर हमला बोलते हुए कहा कि वे कांग्रेस के 'पाप का घड़ा' फोड़ें और 'धर्म का घड़ा' रखकर जनता को राहत दें। उन्होंने मंत्री पर यह भी आरोप लगाया कि जो लोग मास्टर प्लान का विरोध कर रहे हैं, उन्हें 'चोर' बताया जा रहा है। इसके साथ ही डोटासरा ने पंचायत और निकाय चुनाव समय पर न कराने को लेकर भी सरकार को घेरा और 'वन स्टेट, वन इलेक्शन' के नारे पर सवाल उठाए।