राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल आज श्रीगंगानगर दौरे पर रहे। उन्होंने राजस्थान की भजनलाल सरकार पर जमकर निशाना साधा, कहा "राजस्थान में गुंडा राज चल रहा है।" बेनीवाल ने आरोप लगाया कि श्रीगंगानगर में व्यापारी और उद्योगपति गैंगस्टरों की धमकियों से परेशान हैं। किसानों की समस्याओं पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यहां का किसान पानी और नकली खाद-बीज के मुद्दे पर लगातार आंदोलन कर रहा है।