दौसा में आयोजित डेरी प्रीमियर खेल प्रतियोगिता में पहुंचे कैबिनेट मंत्री डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने युवाओं को संबोधित करते हुए दौसा की जनता का भावुक अंदाज में आभार जताया। उन्होंने अपने राजनीतिक सफर को याद करते हुए कहा कि जब उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया था, तब दौसा ने उन्हें संभाला और निर्दलीय चुनाव में 1 लाख 42 हज़ार वोटों से जीत दिलाकर संसद भेजा।