Rjasthan Politics: राजस्थान के जयपुर जिले में स्कूलों में उर्दू(Urdu) विषय को बंद करके संस्कृत(Sanskrit) विषय शुरू करने के फैसले ने अब राजनीतिक रंग ले लिया है। स्थानीय विधायक रफीक खान ने इस फैसले का विरोध करने की बात कही है और कहा है कि यह मामला अदालत और विधानसभा तक पहुंचेगा।