Rajasthan Politics: Black Film को लेकर सियासत, Govind Singh Dotasra ने Balmukund Acharya को घेरा

  • 4:50
  • प्रकाशित: जनवरी 08, 2026

राजधानी जयपुर में हवामहल विधायक बालमुकुंदाचार्य की गाड़ी पर लगी 'ब्लैक फिल्म' (काले शीशे) को लेकर सियासत गरमा गई है। पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने विधायक पर तीखा हमला बोलते हुए उन्हें "झूठा" करार दिया है। डोटासरा ने सवाल उठाया कि जो विधायक रोजाना सड़कों पर ठेलों और दुकानों को चेक करते हैं, वो खुद कानून का उल्लंघन कर काली फिल्म वाली गाड़ी में कैसे घूम रहे हैं? डोटासरा ने तंज कसते हुए कहा कि विधायक को खुद 'सर्विस' पर चले जाना चाहिए ताकि जनता को राहत मिले। 

संबंधित वीडियो