Rajasthan News: अरावली खनन मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर प्रदेश में सियासत गरमा रही है. कांग्रेस इस पूरे मामले पर केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा कर रही है. वहीं, बीजेपी बचाव की मुद्रा में है. पूर्व सीएम अशोक गहलोत के आरोपों पर शनिवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि अरावली से हम भी छेड़छाड़ नहीं चाहते, मामला सुप्रीम कोर्ट में है. #AravalliMining #RajasthanPolitics #SupremeCourtVerdict #MadanRathore #AshokGehlot #SaveAravalli #BJPvsCongress #RajasthanNews #BreakingNews #EnvironmentalIssue #PoliticalWar #TopNewsRajasthan #ViksitRajasthan