अरावली खनन मामले को लेकर राजस्थान की राजनीति गरमा गई है। भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोला है। राठौड़ ने कहा कि अरावली को खत्म करने के लिए खुद कांग्रेस जिम्मेदार है और अब वह 'चाय के प्याले में तूफान' खड़ा करने की कोशिश कर रही है। #rajendrarathore #aravallimining #rajasthanpolitics #BJPBreaking #ashokgehlot #supremecourtverdict #illegalmining