Rajasthan Politics: टोंक में देवली-उनियारा सीट पर उपचुनाव के मतदान के दिन एसडीएम अमित चौधरी के साथ नरेश मीणा का थप्पड़ कांड़ का मुद्दा अभी गरमाया हुआ है. टोंक समेत प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में लोग नरेश मीणा की रिहाई की मांग कर रहे हैं. इसके लिए लोग सड़कों पर भी उतर रहे हैं. इस बीच बुधवार को कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा(Kirodi Lal Meena) और गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म(Jawahar Singh Bedam) समरावता गांव पहुंचे. जहां पर मंत्री को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा है. इसके बाद मीडिया से बातचीत में मंत्री किरोड़ी लाल ने ग्रामीणों द्वारा की जा रही नरेश मीणा की रिहाई की मांग पर बड़ा बयान दिया.