Rajasthan News: राजस्थान के सीकर जिले में स्थित ऐतिहासिक रैवासा धाम (Raiwasa Dhaam) इस वक्त आध्यात्मिक और वैचारिक मंथन का केंद्र बना हुआ है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) मंगलवार को यहां एक बड़े आयोजन में शामिल होने पहुंचे हैं. उन्होंने संत राघवाचार्य जी महाराज की मूर्ति का अनावरण और एक वेद विद्यालय का लोकार्पण किया है. इसके बाद उन्होंने अपने संबोधन में हिंदू राष्ट्र की अवधारणा को मजबूती से रखते हुए भारत को विश्वगुरु की भूमिका में देखा.