Rajasthan Politics: राजस्थान की अंता विधानसभा उपचुनाव में सियासी ड्रामा चरम पर है. 21 दावेदारों के बीच प्रमोद जैन भाया को महिलाओं का अनोखा समर्थन मिल रहा है. दिवाली पर महिलाओं ने हाथों में भाया के नाम की मेहंदी रचकर चुनावी माहौल को गर्मा दिया है. तस्वीरों में आप देख सकते हैं- 'कहो दिल से भाया फिर से' स्लोगन वाली मेहंदी महिलाओं ने अपने हाथों में रचाई है. #AntaByElection #RajasthanPolitics #PramodJainBhaya #WomenSupport #ElectionDrama #MehendiCampaign #PoliticalStrategy #RajasthanElections #LocalPolitics #VoteForBhaya #UniqueCampaign #TopNews