Gopalpura Sarpanch Savita Rathi honored in Delhi: केंद्र सरकार की ओर से दिल्ली के विज्ञान भवन में सशक्त पंचायत नेत्री अभियान आयोजित हुआ. इस राष्ट्रीय स्तरीय समारोह में पंचायत में नवाचार करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया है. इसमें एक नाम सविता राठी का भी है. राजस्थान (Rajasthan) की एकमात्र महिला सरपंच गोपालपुरा की सरपंच सविता राठी का सम्मान हुआ. वह चूरू जिले के सुजानगढ़ में गोपालपुरा (Gopalpura) ग्राम पंचायत की सरपंच हैं. उन्हें अपनी पंचायत में बेहतरीन काम के लिए यह सम्मान दिया गया. #SavitaRathi #GopalpuraSarpanch #RajasthanNews #WomenEmpowerment #PanchayatLeaders #DelhiEvent #EmpoweringWomen #RuralDevelopment #GramPanchayat #Sujangarh #ChuruDistrict