राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने शिक्षा विभाग से जुड़े कई अहम ऐलान किए हैं। अब राज्य के सभी निजी और सरकारी स्कूलों में एक जैसी यूनिफॉर्म होगी, जिसमें टाई शामिल नहीं रहेगी। स्कूल स्टाफ को पहचान पत्र (ID Card) दिए जाएंगे। नया स्कूल सत्र 1 अप्रैल से शुरू होगा। इसके साथ ही, स्कूल शिक्षा, संस्कृत शिक्षा और पंचायती राज विभाग के सभी कार्यालयों की शुरुआत राष्ट्रगान से होगी और समापन राष्ट्रगीत से।