Rajasthan SOG ने MP की University में मारी रेड, बैक डेट से बनाई थी 65 Fake Degrees | Crime News

  • 5:09
  • प्रकाशित: जनवरी 22, 2026

Rajasthan SOG Raid in MP: राजस्थान की SOG टीम अब मध्य प्रदेश में जाकर छापेमारी कर रही है. दरअसल, राजस्थान की शारीरिक शिक्षा अध्यापक भर्ती परीक्षा(पीटीआई) 2022 भर्ती में हुई गड़बड़ी की कार्रवाई अब मध्यप्रदेश में हुई है. राजस्थान एसओजी की 40 सदस्यों की टीम ने मध्यप्रदेश के सीहोर की श्री सत्य साईं यूनिवर्सिटी (Sri Sathya Sai University) में अचानक छापेमारी की कार्रवाई की. टीम ने रात 11 बजे तक डॉक्यूमेंट्स की जांच की. हार्ड डिस्क और अन्य दस्तावेज के साथ जांच की. #rajasthannews #sograidnews #srisathyasaiuniversity #ptirecruitment2022 #rajasthan #sograidonmpuniversity

संबंधित वीडियो