Rajasthan Students Protest: Student Union Elections को लेकर गरजे Sachin Pilot | NSUI | Congress

  • 5:18
  • प्रकाशित: अगस्त 05, 2025

Rajasthan Students Protest: राजस्थान की राजधानी जयपुर (Jaipur) में स्थित शहीद स्मारक पर मंगलवार दोपहर NSUI ने छात्र संघ चुनाव (Student Union Elections) बहाली को लेकर बड़ा प्रदर्शन किया, जिसमें राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot) भी शामिल हुए. इस अवसर पर सचिन पायलट ने राजनीतिक जीवन को लेकर बड़ा बयान दे दिया. कांग्रेस नेता पायलट ने कहा, 'राजनैतिक जीवन में व्यक्ति को आचरण, व्यवहार, बोली और झेलने की क्षमता पैदा करनी पड़ेगी. आपको लक्ष्य देखना है. मधुर आवाज को कमजोरी न समझें.'  

संबंधित वीडियो