Rajasthan union Election : चित्तौड़गढ़ प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने अपना बयान दिया हैं। उन्होंने कहा कि जहाँ शांति होती हैं वहां चुनाव व्यवस्थित चुनाव लड़ाते हैं। इस समय प्राथमिक आवश्यकता क्या हैं उसे ध्यान में रखना चाहिए। इस समय की प्राथमिकता हैं कि व्यवस्थित तरीके से शिक्षा करें। चुनाव की प्रक्रिया अलग-अलग हैं। कही मनोनीत करने की प्रक्रिया थी। #hungerstrike #shubhamrewad #rajasthan #viralvideo #madanrathore