Toady Weather in Rajasthan: पिछले रविवार को राजस्थान में ठंड ने एक बार फिर अपना तीखा असर दिखाना शुरू कर दिया है. इस वजह से कुछ इलाकों में कोल्ड वेव (Coldwave) की स्थिति दर्ज की गई . मौसम विभाग के अनुसार, एक नए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस( Western Disturbance) के एक्टिव होने से 31 दिसंबर से 1 जनवरी तक राज्य के पश्चिमी और उत्तरी हिस्सों में कुछ जगहों पर हल्की बारिश, जिसे मावट ( Mawat)भी कहते हैं, की संभावना है। इस वजह से तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. #RajasthanWeather #WeatherUpdate #Coldwave #WesternDisturbance #Mawat #RainInRajasthan #NewYearWeather #RajasthanNews #MausamVibhag #TemperatureUpdate #Winter2025 #WeatherAlert